अमानक खाद निर्माण पर किसानों का फूटा गुस्सा, एथेनॉल प्लांट में किया जोरदार प्रदर्शन

Farmers got angry over the production of substandard fertilizers and staged a strong protest at the ethanol plant

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में संचालित एथेनॉल प्लांट की सहायक कंपनी फार्म टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड पर अमानक पोटाश खाद निर्माण का गंभीर आरोप सामने आया है। इस खुलासे के बाद जिले के किसानों और भारतीय किसान संघ ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान हाथों में झंडा, पोस्टर और बैनर लेकर प्लांट पहुंचे। उन्होंने कंपनी को प्रतिबंधित करने और तालाबंदी की मांग को लेकर नारेबाजी की। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बोड़ला तहसीलदार को सौंपा।

जांच में सामने आया अमानक खाद का मामला

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवंशी ने बताया कि ‘उपज’ ब्रांड के पोटाश खाद में कंपनी ने पोटाश की मात्रा 14.5% दर्शाई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की फर्टिलाइजर क्वालिटी कंट्रोल लैब की जांच में यह मात्रा पहले नमूने में सिर्फ 1% और दूसरे में 3.5% पाई गई। इसके आधार पर लैब ने खाद को अमानक घोषित किया।

किसानों को भारी आर्थिक और फसल नुकसान

किसान संघ का आरोप है कि यह अमानक खाद जिले के हजारों किसानों को बेची गई, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि उनकी फसलों को भी भारी क्षति पहुंची। संघ ने मांग की कि इस फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी को प्रतिबंधित किया जाए, कानूनी कार्रवाई की जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही जिन किसानों से पैसे लिए गए, उन्हें राशि लौटाई जाए। प्रदर्शनकारी किसानों और संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को जिला स्तर से बढ़ाकर प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा। किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *