आग से बचने के लिए पिता ने बच्चों संग लगाई छलांग, तीन की मौत

Father jumped with children to escape the fire, three died

दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित अपार्टमेंट की नौंवीं मंजिल पर मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति ने दो बच्चों के साथ जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। हादसे में यश यादव (35), उनकी बेटी आशिमा (12) और भतीजा शिवम (10) की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने पर यश पहले तो समय रहते बाहर निकल गए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि अंदर उनकी पत्नी ममता (33), बेटा आदित्य (18), बेटी, भतीजा और साले का छह महीने का बेटा फंसे हैं, तो वे वापस भीतर चले गए। यश ने साहस दिखाते हुए पत्नी, बेटे और छह माह के बच्चे को नीचे की मंजिल की बालकनी में उतार दिया, लेकिन जब वे बेटी और भतीजे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी आग ने पूरी बालकनी को घेर लिया। बचने का कोई और रास्ता न देख वे दोनों बच्चों के साथ छलांग लगा दी।

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। आग इतनी भीषण थी कि फ्लैट की दीवारें चटक गईं और पूरा घर जलकर खाक हो गया। यश यूपी के एटा जिले के निवासी थे और 1996 से दिल्ली में रह रहे थे। मंगलवार को परिवार में एक धार्मिक आयोजन के चलते कई रिश्तेदार भी घर पर मौजूद थे। इस हादसे ने फायर ब्रिगेड की तैयारियों और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि अगर समय पर मदद मिलती, तो तीन की जान बचाई जा सकती थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *