वॉशिंगटन। भारतीय मूल के कश्यप काश पटेल को अमेरिकी जांच एजेंसी FBI का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को उनके नाम की मंजूरी दी, जिसमें काश पटेल को 51-49 के मामूली बहुमत से नियुक्त किया गया। हालांकि, दो रिपब्लिकन सांसदों सुसान कॉलिन्स और लिसा मर्कोव्स्की ने उनके खिलाफ वोट दिया।
काश पटेल के विरोधियों को डर है कि वे ट्रम्प के आदेशों का पालन कर सकते हैं और उनके विरोधियों को निशाना बना सकते हैं। हालांकि, काश पटेल ने मंजूरी मिलने के बाद एक पोस्ट में कहा कि FBI अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने वालों का पीछा करेगी।
काश पटेल भारतीय प्रवासी के बेटे हैं और उनका जन्म गुजराती परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक में युगांडा से अमेरिका पहुंचे थे। काश पटेल ने 2004 में कानून की डिग्री प्राप्त की और 2013 में न्याय विभाग में शामिल हुए थे। वे ट्रम्प प्रशासन के दौरान कई अहम पदों पर रहे और खुफिया मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अब वे FBI के डायरेक्टर के रूप में एजेंसी की कार्यशैली और सुरक्षा को मजबूत करेंगे।