फेंगल इफेक्ट: हिमाचल में नदियों के साथ नल भी जमे, MP में बादल छाए

फेंगल तूफान गुजरने के बाद भी कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं। IMD के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर रहेगा। इससे कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। पहाड़ों से आ रही हवाओं ने उत्तर भारतीय राज्यों में ठिठुरन बढ़ा दी है।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को भी रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा। इस कारण राज्य के कल्पा में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। तापमान गिरने से झरनों, नदी-नालों के साथ अब नल भी जमने लगे हैं। बीते दिन शिमला सहित अन्य इलाकों में मौसम साफ बना रहा। इससे अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) से 7 दिसंबर तक प्रदेश में सभी जगह मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

इस बीच प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। विभाग ने 8 व 9 दिसंबर को लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, मंडी व कांगड़ा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि, पंजाब में अगले 6 दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान जारी किया गया है। उधर बुधवार सुबह तेलंगाना में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किया गया। भूकंप सुबह करीब 7:30 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 Km की गहराई में था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *