वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 100 से अधिक बच्चों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान देने की घोषणा

: OP Choudhary, Padmanand Kumar, Career Guidance, Raigarh, Student Scholarship, Super 30, Youth Motivation, Hard Work, Self-confidence,

रायपुर। रायगढ़ के रामलीला मैदान में युवाओं के सुनियोजित करियर निर्माण और उज्ज्वल भविष्य के लिए भव्य करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल पर हुआ। कार्यक्रम में सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ पद्मआनंद कुमार ने हजारों विद्यार्थियों को सफलता, संघर्ष और मेहनत का प्रेरक संदेश दिया।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर निर्माण में स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन और कठोर परिश्रम सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं। उन्होंने युवाओं से करियर संबंधित पुस्तकें पढ़ने, परीक्षा की जानकारी रखने और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की अपील की। इसी अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि जिले के 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान दिया जाएगा, जिसे उपस्थित युवाओं ने तालियों से स्वागत किया।

पद्मआनंद कुमार ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखना सफलता की कुंजी है। उन्होंने अपने जीवन संघर्ष, पिता के निधन के बाद पापड़ बेचने और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद सुपर 30 की स्थापना की कहानी साझा की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही चमकेगी। उन्होंने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों और सीमित संसाधनों वाले युवाओं से कहा कि वे कभी खुद को कमजोर न समझें।

कार्यक्रम में रायगढ़ के कई विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनमें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित गोल्ड मेडलिस्ट और आईआईटी में चयनित आर. बालाजी यादव शामिल थे। कार्यक्रम में महापौर, सभापति, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का दूसरा चरण 25 नवंबर को पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम और शाम को सरिया में आयोजित होगा, जिसमें विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष मार्गदर्शन और लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर सीखने का अवसर मिलेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *