ढेबर ने पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की, केस दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज दर्ज हुई है। विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से झुमझटकी हुई जिसके बाद महापौर के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है।

दरअसल यह एफ आई आर बुधवार 24 अप्रैल के विधान सभा घेराव को लेकर हुआ है। इस दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस कानून व्यवस्था बलौदाबाजार हिंसा जैसे कई मामलों को लेकर विधान सभा घेरने निकली थी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी।

जब कांग्रेस के सभी बड़े नेता कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। इस दौरान महापौर ने पुलिस से बदसलूकी भी की थी। प्रदेश भाजपा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था। अब इसे लेकर एक्शन लिया गया है और महापौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

देखे fir की कॉपी

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *