फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर रायपुर में FIR दर्ज

ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के लोग, कार्रवाई की मांग
रायपुर। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में FIR दर्ज की गई है। उन पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप है। ब्राह्मण समाज का कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ब्राह्मण समाज के लिए गलत शब्द इस्तेमाल किए। यह विवाद उनकी आने वाली फिल्म ‘फुले’ को लेकर हुआ, जिसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। इस पर नाराज होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी की थी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रमुख पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनके बयान पर IPC की धारा 196 और 302 के तहत केस दर्ज हुआ है। मामले में भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “भारत में रहना है तो भारत के संस्कारों का सम्मान करना होगा।” उन्होंने अनुराग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अनुराग कश्यप ने माफी मांगी
विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मागी है। उन्होंने कहा, “मैं माफी मांगता हूं, लेकिन सिर्फ उस एक लाइन के लिए, जिसे गलत समझा गया।” अनुराग ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *