बाटा शोरूम-गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Fire breaks out at Bata showroom and warehouse, goods worth millions destroyed.

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में रविवार को दो मंजिला बाटा शोरूम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि मौके पर कई दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर बुलाने पड़े। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से शोरूम में रखे जूते, बिजली के तार और तारों का पूरा स्टॉक जलकर खाक हो गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डीएफओ संतोष सावंत ने बताया कि आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “दो मंजिला बाटा शोरूम पूरी तरह से जल गया है। झूठी छत और अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो गया। आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है।”

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम तैनात है। उन्होंने कहा, “हमें गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। पांच से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग पास के प्लास्टिक के कबाड़ वाले गोदाम से शुरू हुई थी, जहां संभवतः पटाखे की चिंगारी से आग लगी। कबाड़ ने आग को और भड़का दिया, जिससे लपटें पास के शोरूम तक पहुंच गईं। नगर निगम, पुलिस और दमकल कर्मियों ने जेसीबी से दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया।

आग की तीव्रता इतनी थी कि गोदाम और शोरूम का सारा सामान जल गया और पास के दो घरों को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *