गाजियाबाद के होटल प्लूटो में भीषण आग, दमकलकर्मियों ने बचाई लोगों की जान

Fire breaks out at Hotel Pluto in Ghaziabad; firefighters save lives

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित खन्ना टावर में मौजूद होटल प्लूटो में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई और लोग अंदर फंस गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए होटल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सभी लोग सुरक्षित हैं।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में मौजूद एक जनरल स्टोर से हुई। आग इतनी तेज थी कि होटल का ऊपरी हिस्सा भी जल्द ही उसकी चपेट में आ गया। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोकने की कोशिश की और आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी।

होटल मालिक और स्थानीय प्रशासन ने भी फायर ब्रिगेड की सहायता की। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि होटल में लगी आग से बड़ी दुर्घटना टल गई, और समय पर आग बुझाने की वजह से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

हालांकि, आग से होटल की बिल्डिंग और भीतर रखे सामान को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने होटल के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से आग लगने की स्थिति में सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *