दिल्ली। दादरा और नगर हवेली के दादरा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। रात 10 बजकर 14 मिनट पर लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। फैक्ट्रियों की ओर से उठती लाल-लाल लपटें और आसमान में पहुंचता काले धुएं का गुबार खौफनाक मंजर पेश कर रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।
आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं। टीमों ने लगातार कई घंटों तक मोर्चा संभाला और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फिर भी, आग ने इंडस्ट्रियल एरिया को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई यूनिट और मशीनरी जलकर खाक हो गईं।
पुलिस और प्रशासन फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा है। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही या किसी तकनीकी गलती की वजह से हुआ, इसकी जांच जारी है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी स्टैंडर्ड की पोल खोलकर रख दी है।
स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसे हादसे न हों इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत और मायूसी का माहौल है, जबकि फैक्ट्री मालिक नुकसान के आकलन में लगे हुए हैं।

