छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाफाडीह स्थित एक मिठाई दुकान में बुधवार दोपहर आग लग गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। मिठाई दुकान के दूसरे माले पर आग लगी थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
पुलिस के अनुसार फाफाडीह पीली बिल्डिंग के पास स्थित खोडियार स्वीट के दूसरे माले में रसोई है। यहां पकवान और नाश्ते बनाए जाते हैं। बुधवार को यहां गैस सिलेंडर लीक हो गई। इससे दूसरे माले पर आग फैल गया। तत्काल कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। मौके पर गंज पुलिस थाने की टीम भी पहुंची। कर्मचारियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बडा हादसा टला
हादसे के दौरान दुकान कर्मियों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की टीम जल्द पहुंचने की वजह से बडा हादसा टल गया। जिस इलाके में आगजनी की घटना हुई, वह इलाको भीड-भाड वाला है। त्योहार के मद्देनजर दुकान में बडी संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि आगजनी में यदि सिलेंडर फट जाता, तो बडा हादसा हो सकता था।