कोर्ट में लगी आग, चेंबर के फ्लोर में भरा धुंआ; बडा हादसा टला

court premises smoke, fire extinguishers, fire in electric board, lawyers chamber, power disruption, Raipur court fire, readiness of court employees, short circuit, अग्निशमन यंत्र, इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग, कोर्ट कर्मचारियों की तत्परता, कोर्ट परिसर धुआं, बिजली बाधित, रायपुर कोर्ट आग, वकीलों के चैंबर, शॉर्ट सर्किट

रायपुर। राजधानी रायपुर के जिला कोर्ट परिसर में मंगलवार शाम को एक बड़ी घटना टल गई। कोर्ट की पहली मंजिल पर स्थित वकीलों के चैंबर के बाहर दीवार पर लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते बोर्ड से चिंगारी निकलने लगी और फिर लपटें उठने लगीं। जलती केबल वायरों से चारों ओर काला धुआं फैल गया, जिससे पूरा फ्लोर धुंए से भर गया।

घटना करीब शाम 5:30 बजे की है। जैसे ही आग लगी, पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वकीलों और अन्य कर्मचारियों ने तुरंत अपने-अपने चैंबर खाली कर दिए और बाहर निकल आए। लाइट बंद होने से चारों तरफ अंधेरा भी छा गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। हालांकि कोर्ट कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तत्काल अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने की प्रक्रिया में किसी को कोई चोट नहीं आई और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

आग से केवल वायरिंग को नुकसान पहुंचा, जिससे पूरी मंजिल की बिजली सप्लाई बाधित रही। इस घटना ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा और बिजली व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन समय पर कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *