पूर्व डिप्टी CM पर फायरिंग, बाल-बाल बचे, आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को गोल्डन टेंपल के गेट पर फायरिंग की गई। गोली दीवार पर जाकर लगी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर भागता हुआ सुखबीर बादल की तरफ गया और उसने फायरिंग कर दी। तभी वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पिस्टल छीन ली।

सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को घेर लिया। घटना के बाद गोल्डन टेंपल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्यक्ति की पहचान गुरादसपुर के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य है। 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने राम रहीम को माफी देने समेत 5 मामलों में सुखबीर बादल व शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई थी। इसी मामले में आज सुखबीर बादल गोल्डन टेंपल के बाहर बरछा पकड़कर सजा भुगत रहे थे।

चीमा ने भगवंत मान से इस्तीफा मांगा

अकाली नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर एक सेवक की तरह सुखबीर बादल सेवा कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा उन पर फायरिंग करने की कोशिश की गई। मगर मैं सच्चे पादशाह का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपने सेवक के सिर पर हाथ रख दिया और वे बच गए। इस घटना ही हम पार्टी की ओर से निंदा करते हैं।

पंजाब में हमारी पार्टी ने बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी हैं। आज मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहता हूं कि दरबार साहिब के बाहर ऐसे एक सेवक पर हमला होना गलत है। सीएम मान को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हमलावर को मौके पर पकड़ लिया गया था। सिक्योरिटी वालों का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दलेरी के साथ उन्हें बचा लिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *