नारायणपुर में फूड पाइजनिंग से पांच बच्चों की मौत, कई ग्रामीण बीमार

Narayanpur, food poisoning, Chhattisgarh, Got village, Abujhmad, five children dead, collective feast, health department, food sample,

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूंगा के गोट गांव में गुरुवार को सामूहिक भोज के बाद फूड पाइजनिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है। छट्ठी समारोह में भोजन करने के बाद पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीणों और बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार, गांव में आयोजित छट्ठी समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भोजन किया था। कुछ ही घंटों के भीतर कई लोगों में उल्टी, दस्त, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। दुर्गम इलाके में होने के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना मुश्किल रहा। इस बीच पांच बच्चों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। नारायणपुर जिला अस्पताल और भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमों को तत्काल गोट गांव भेजा गया। वहीं, गांव में स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर बीमार लोगों का इलाज कर रहा है।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फूड पाइजनिंग को संभावित कारण माना जा रहा है। भोज में परोसे गए भोजन के सैंपल को जांच के लिए फूड लैब भेजा गया है ताकि सटीक कारण का पता लगाया जा सके। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

फिलहाल गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं और गंभीर मरीजों को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *