नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बम की मिली थी सूचना

रायपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना घटित हुई, जब नागपुर से कोलकाता जा रही एक फ्लाइट को बम की सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया।

Air India Vistara IndiGo Bomb Threat Update; Mumbai Ahmedabad | Lucknow  Pune | अब इंडिगो-विस्तारा, AI की 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी: 8 दिन में 170  से ज्यादा विमानों को धमकियां;

खबरों के अनुसार, विमान में बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का निर्णय लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया, और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। विमान की जांच की जा रही है। अक्टूबर में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ था।

Lucknow-Abu Dhabi flight 'Bomb' in toilet | लखनऊ-अबू धाबी फ्लाइट की टॉयलेट  में पेन से लिखा 'बम': यात्री के देखते ही मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों की  जांच के बाद ...

विमान में 150 से ज्यादा यात्री थे सवार

माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर लाया गया। रनवे फ्री कर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई। विमान में 150 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है। वहीं इस घटना पर एयरपोर्ट के अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *