ईश्वर अल्लाह तेरो नाम गाने पर लोकगायिका को मिली गांधी के पास भेजने की धमकी, सोशल मीडिया में साझा किया दर्द

पटना। अटल जयंती समारोह के दौरान पटना में 25 दिसंबर को महात्मा गांधी के ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन के दौरान हुए हंगामे के पांच दिन बाद भी भोजपुरी गायिका देवी को अब धमकी मिल रही है। सोशल मीडिया पर उनसे कहा जा रहा है कि ‘सुधर जाओ वरना जहां महात्मा गांधी जी पहुंचे हैं, वहीं पहुंचा देंगे।’ गायिक ने सोशल मीडिया में इन बातों को साझा किया है। उन्होंने अपना दर्द बताने के साथ यह भी कहा है, कि उन्होंने मंच से गाना गाने पर नहीं बल्कि पागलो की झुंड देखकर सॉरी बोला था। 

गायिका देवी ने कहा कि ‘मैं बहुत ही ज्यादा शॉक्ड हूं, क्योंकि मैं एक ऐसा भजन गा रही थी जो महात्मा गांधी जी का बहुत ही प्रिय भजन है। उस समय मंच पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज किया था। इनके अलावा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, संजय पासवान, शाहनवाज हुसैन भी कार्यक्रम में मौजूद थे। ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ को जैसे ही गुनगुनाना शुरू किया तो कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। उस टाइम मुझे नहीं पता था कि ये कौन लोग हैं। लेकिन अभी पता चल गया है, वो लोग हिंदू पुत्र संगठन से जुड़े हैं, जिसके अध्यक्ष नागेश सम्राट हैं। इन लोगों का ही ग्रुप था। इसी संगठन ने शोर मचाया था।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *