बिहार चुनाव में पहली बार INDIA-NDA का नहीं कोई CM फेस, महागठबंधन में खींचतान चरम पर

243 सीटों पर 254 प्रत्याशी, 12 सीटों पर अपने ही आमने-सामने

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। इस बार कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 300 से अधिक के पर्चे खारिज हुए और 61 ने नाम वापस लिए। 243 सीटों वाली विधानसभा में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा।

INDIA गठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त खींचतान दिखी। RJD ने नॉमिनेशन की आखिरी घड़ी में 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की। RJD, कांग्रेस, वामदलों और VIP ने मिलकर 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें से 12 सीटों पर गठबंधन के ही उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं। यह पहली बार हुआ है जब न तो NDA और न ही INDIA गठबंधन ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है।

NDA में BJP और JDU के बीच सीट शेयरिंग बदली है। JDU की सीटें घटाकर BJP को बढ़त दी गई है, जबकि चिराग पासवान की LJP (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। 20 साल की सत्ता के बाद NDA एंटी-इनकंबेंसी झेल रहा है, पर विपक्षी खींचतान उसके लिए राहत बन सकती है।

RJD ने 24 महिला उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 5 को टिकट दिया है। NDA में JDU और BJP ने 13-13 महिलाओं को मौका दिया है। RJD ने 19 मुस्लिम, 51 यादव और 14 सवर्ण प्रत्याशी उतारे हैं। VIP के INDIA में शामिल होने से निषाद वोटों पर असर पड़ सकता है।

इस बार 74 राजनीतिक दल मैदान में हैं, जिनमें जन सुराज और आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *