BJP ज्वाइन कर सकते हैं झारखंड के पूर्व CM, सीएम सोरेन बोले पैसा कुछ भी करवा सकता

रांची। झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने रविवार को JMM छोड़ने के संकेत दे दिए। आगे वो क्या करेंगे, ये अभी साफ नहीं है। रविवार की शाम उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘JMM में मेरा अपमान हुआ है। CM रहते मैं बेहतर काम कर रहा था। मुझे हटाया गया। मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मुझे बीच कार्यक्रम से बुला लिया गया। विधायक दल की बैठक में मुझसे इस्तीफा मांग लिया गया।’

चंपाई ने अपने लेटर में यह भी लिखा ‘आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। इसमें मेरे पास तीन विकल्प हैं। पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।’ हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा या किस पार्टी में शामिल होंगे। यह क्लियर नहीं किया है।

रविवार को बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा

इससे पहले शनिवार को चंपाई ने सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा गांव स्थित घर से JMM का झंडा हटाया। फिर दोपहर तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के बायो से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया।

दोपहर 1 बजे चंपाई सोरेन विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर BJP में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं। यहां मेरे बच्चे रहते हैं। मैं उनसे मिलने आता रहता हूं। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं।

हेमंत बोले- ये लगातार विधायकों को तोड़ रहे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “ये लोग (भाजपा) गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोगों को लाते हैं और यहां के आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों में जहर फैलाते हैं…समाज की बात तो छोड़िए, ये लोग (भाजपा) परिवार तोड़ने का काम करते हैं, पार्टियां तोड़ने का काम करते हैं। ये लगातार विधायकों को तोड़ रहे हैं। पैसा ऐसी चीज है कि नेताओं को इधर से उधर जाने में देर नहीं लगती।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *