जयपुर। राजस्थान एटीएस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS-SOG) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वर्ष 2008 में मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले (26/11) के दौरान बहादुरी दिखाने वाले पूर्व एनएसजी कमांडो बजरंग सिंह को ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। बजरंग पर आरोप है कि वह तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था। उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
एटीएस ने ऐसे किया गिरफ्तार
एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि बजरंग सिंह मूल रूप से सीकर जिले के फतेहपुर का रहने वाला है। करीब दो महीने से उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह चूरू जिले के रतनगढ़ में मौजूद है। इस पर एटीएस टीम ने जाल बिछाया और बुधवार को उसे दबोच लिया।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, बजरंग वर्ष 2023 में भी हैदराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जब वह सौ किलो गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। हालांकि उस समय वह जमानत पर बाहर आ गया था।
बजरंग की गिरफ्तारी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है क्योंकि वह कभी देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाला कमांडो था, लेकिन अब अपराध की राह पर चल पड़ा। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।