दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार शाम बड़ा हादसा—or साजिश—का मामला सामने आया है। शिवसेना शिंदे गुट की पूर्व विधायक निर्मला गावित को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल निर्मला गावित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें ICU में रखा गया है। घटना के समय वे अपने पोते के साथ घर के बाहर टहल रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान साथ चल रही उनकी पोती बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि पूर्व विधायक कुछ फीट तक उछल गईं और सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गईं। परिवार ने मामले को संदिग्ध बताते हुए साजिश की आशंका जताई है।
इस बीच, सामने आए CCTV फुटेज ने केस को और गंभीर बना दिया है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि सड़क पर पर्याप्त जगह होने के बावजूद कार पहले धीमी होती है, फिर अचानक स्पीड बढ़ाकर सीधे पूर्व विधायक को टक्कर मार देती है। फुटेज को देखकर पुलिस भी मान रही है कि यह सिर्फ साधारण हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया कृत्य हो सकता है।
टक्कर मारने के बाद गाड़ी रुकने के बजाय तेजी से वहां से भाग गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार व चालक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
निर्मला गावित राजनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण चेहरा रही हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव होडल्या गावित की बेटी हैं और इगतपुरी सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना जॉइन की थी, जबकि शिवसेना में फूट के बाद इस साल मई में वे एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गईं।

