पहाड़ के ऊपर जुआ और शराब की महफिल, 15 जुआरी पकड़े गए; लाखों की बाइक व कार जब्त

Gambling and alcohol party on top of the mountain, 15 gamblers caught; Bike and car worth lakhs confiscated

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर जुआ और शराबखोरी के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। यहां सैकड़ों फीट ऊंचे पहाड़ के ऊपर टेंट लगाकर जुआ और शराब का अड्डा संचालित किया जा रहा था। न जंगली जानवरों का डर और न ही आकाशीय बिजली की परवाह, जुआरी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकद राशि के साथ लाखों की संपत्ति जब्त की है।

फिल्मी अंदाज में कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टास्क टीम और थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में फिल्मी अंदाज में कार्रवाई की गई। टीम ने मौके से 1 लाख रुपये नकद, 18 मोटरसाइकिल और एक कार जब्त की। जुआरियों को पहाड़ी रास्तों से होते हुए पकड़ने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बिलासपुर और पाली से पहुंचे थे जुआरी

जुआ खेलने वाले सिर्फ कटघोरा इलाके से नहीं, बल्कि पाली, कोरबा, रतनपुर और पड़ोसी जिला बिलासपुर से भी पहुंचे थे। सभी अपने साथ शराब, पानी पाउच और चखना लेकर आए थे। यह जुआ लंबे समय से चल रहा था और रोज लाखों का खेल होता था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े 15 जुआरियों से मात्र एक लाख रुपये नकद ही बरामद हुए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हर जुआरी 6-7 हजार लेकर खेल रहा था तो मौके पर केवल एक लाख ही क्यों जब्त हुआ? पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और अन्य जुआरियों की तलाश भी की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *