छत्तीसगढ़ में सोना चमकाने के नाम पर ठगी करके फरार होने वाले गिरोह के एक सदस्य को महासमुंद जिले की पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक सोने का लाॅकेट, नगदी सहित सोना चांदी चमकाने का पाउडर के अलावा बजन करने का इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
महासमुंद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसना थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को पिताईपाली निवासी रोशन चैधरी पिता जगतराम चैधरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पत्नी घर में थी, 2 व्यक्ति घर में आये और बोले कि पुराने सोने चांदी के जेवर को साफ करते है सोना हो तो सैंपल के तौर पर चमकाकर दिखा देंगे। उनके झांसे में आकर अपने सोने के मंगलसूत्र को साफ करने के लिये दिया तो उसे एक प्लास्टिक पैकेट में डाला व पाउडर डालकर साफ करता हू कहकर अपने पास रख लिया। कुछ देर बाद प्लास्टिक पैकेट वापस किया, आरोपी वहां से चला गया। कुछ समय बाद शंका होने पर प्लास्टिक पैकेट को चेक करने पर उसमें मंगलसूत्र नही था। मंगलसूत्र को चमकाने के नाम पर दोनो आरोपियों के द्वारा प्रार्थी की पत्नी के साथ ठगी कर धोखाधड़ी करने कि शिकायत पुलिस से की।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
पुलिसकर्मियों ने केस दर्ज कर मामले में जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन कुमार साव पिता अरूण कुमार साव (24), भागलपुर बिहार का रहने वाला बताया। पुलिस अपने साथ थाने ले आई। यहां कड़ाई से जब पूछताछ की तो आरोपी ने ठगी के सारे राज उगल दिया।
उसने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को ग्राम पितईपाली और 27 अक्टूबर को नारायणी साहू निवासी ग्राम सराईपाली के घर अपने साथी मिथुन उर्फ कौशल कंसारा के साथ सोना चमकाने के नाम पर मंगलसूत्र व टाप्स ठगा था। पुलिस धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकिल क्रमांक CG- 13A S685, 1 मोबाईल, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सोना- चांदी चमकाने वाला का पाउडर, 1 सोने का लाॅकेट, 1 चांदी का रिंग, सोने का दाना और 16 हजार 600 रूपये नगद जब्त किया है। वहीं पुलिस दूसरा फरार ठग की तलाश कर रही है।