उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला के साथ आगरा में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला आठ अक्तूबर को आगरा में एक डांस प्रोग्राम में भाग लेने गई थी, जहां उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया गया।
पीड़िता को आगरा के ताजगंज इलाके में एक फ्लैट में तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान महिला को नशीला पदार्थ दिया गया और उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया। यह मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक इवेंट कंपनी के मैनेजर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
ताजगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि विनय गुप्ता और उनकी पत्नी मीरा को हिरासत में लिया गया है। उन दोनों के खिलाफ पीड़िता को जान से मारने की धमकी और उसे जहर देने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। इससे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि आगरा के नूरी दरवाजा के रहने वाले गुप्ता अपने फ्लैट से वेश्यावृत्ति का धंधा चला है। जब गाजियाबाद की महिला ने इस धंधे में शामिल होने से इनकार कर दिया, तो उसे फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया और तीन दिनों तक उसके साथ बार-बार गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच विस्तार से शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस धंधे में और कितने लोग शामिल हैं।
बार डांसर के साथ कई बार गैंगरेप
इस मामले से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 72 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद महिला किसी तरह भागने में सफल रही और शुक्रवार रात को ताजगंज पुलिस स्टेशन पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद में एक क्लब में डांसर के तौर पर काम करती है और गुप्ता के बुलाने पर आठ अक्टूबर को आगरा गई थी।
पीड़िता ने कहा कि गुप्ता ने आगरा में डांस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उसके मैनेजर से संपर्क किया था। शहर पहुंचने के बाद गुप्ता उसे अपने फ्लैट पर ले गया, जहां उसकी पत्नी मीरा मौजूद थी। मीरा ने उसे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। बाद में उसे पता चला कि उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया था, जहां गुप्ता ने उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया। इधर, कोर्ट ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।