गैंगस्टर अमन साव की न्यायिक रिमांड 11 नवंबर तक बढ़ी, लेवी वसूली के लिए रची थी साजिश

रायपुर में पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग के मामले में झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव की न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ाकर 11 नवंबर तक कर दी गई है। तेलीबांधा रिंग रोड पर स्थित पीआरए ग्रुप के डायरेक्टर प्रहलाद राय अग्रवाल से लेवी वसूली के इरादे से यह पूरी साजिश रची गई थी।

अमन साव ने जेल में रहते हुए अपने गैंग के सदस्यों को निर्देशित किया था कि प्रहलाद राय को धमकाने के लिए उनके दफ्तर के बाहर फायरिंग की जाए, जिससे वह दबाव में आकर लेवी देने को मजबूर हो जाएं। इस साजिश के तहत गैंग के सदस्यों ने जुलाई महीने में तेलीबांधा स्थित दफ्तर के बाहर गोलीबारी की थी।  इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और धीरे-धीरे इस साजिश की कड़ियां जुड़ती चली गईं।

naidunia_image

जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस गैंग ने एक कोल व्यापारी की हत्या की साजिश भी रची थी, ताकि व्यापारियों में डर का माहौल बना रहे और वे बिना किसी विरोध के उनकी मांगों को मान लें। पुलिस ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

naidunia_image

पुलिस ने रिमांड बढ़ाने कोर्ट में लगाया था आवेदन

तेलीबांधा पुलिस ने गैंगस्टर अमन साव को कोर्ट में पेश न करके उसकी रिमांड बढ़ाने का आवेदन लगाया था। इस पर कोर्ट ने सीजीएम के सामने मामला रखा और सीजीएम कोर्ट ने इस आवेदन को स्वीकार करते हुए अमन साव की रिमांड 11 दिन के लिए बढ़ा दी। अब अमन साव 11 नवंबर तक रायपुर जेल में ही रहेगा।

पुलिस ने बताया कि अमन साव जैसे खतरनाक अपराधियों का उद्देश्य व्यापारियों से लेवी वसूलना और डर का माहौल बनाना है, जिससे वह अपने गैंग की गतिविधियों को जेल में रहते हुए भी जारी रख सके। यह मामला रायपुर शहर के व्यापारिक क्षेत्र में बढ़ते अपराध और अपराधियों की हिम्मत को भी उजागर करता है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर भी कई कदम उठाए हैं और सभी व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि वे किसी भी प्रकार की धमकी या दबाव में आए बिना पुलिस की सहायता ले सकते हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *