जेल में गैंगस्टर पर हमला, 7 कैदियों पर केस दर्ज

आर्थर रोड जेल, गैंगस्टर प्रसाद पुजारी, जेल हिंसा, Arthur Road Jail, Gangster Prasad Pujari, Prison Violence, Fight between prisoners, Mumbai Police, Gang War, कैदियों के बीच झगड़ा, मुंबई पुलिस, गैंगवार,

मुंबई। मुंबई की हाई-सिक्योरिटी आर्थर रोड जेल में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर कथित रूप से हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पुजारी सहित कुल 7 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया कि जेल के भीतर दो अलग-अलग गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। जेल प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194(2) के तहत दंगा और मारपीट का केस दर्ज किया है।

जिन सात कैदियों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें इरफान रहीम खान, शुऐब खान उर्फ भूर्या, अयूब अनुमुद्दीन शेख, मुकेश निषाद, लोकेन्द्र रावत, सिद्धेश भोसले और प्रसाद पुजारी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झगड़े में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल प्रशासन ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है कि सुरक्षा के बावजूद यह हिंसा कैसे हुई।  प्रसाद पुजारी का नाम लंबे समय से अंडरवर्ल्ड से जुड़ा रहा है। वह दो दशक तक फरार था और अपनी पत्नी के साथ चीन में रह रहा था। वह ट्रैवल वीजा पर 2008 में वहां गया था, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद वह वहां छिपा रहा। मार्च 2024 में उसे चीन से भारत लाया गया और फिलहाल वह आर्थर रोड जेल में बंद है। उसका असली नाम प्रसाद उर्फ सुभाष विट्ठल पुजारी है, जो कई नामों से जाना जाता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *