गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला स्तरीय एनकॉर्ड बैठक में स्वापक औषधियों की अवैध बिक्री और दवाओं के नशे के रूप में दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए औषधि प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इसके तहत औषधि निरीक्षक सुनील कुमार खरांशु और धर्मवीर सिंह ध्रुव द्वारा मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले महीने छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर और देवभोग में कुल 22 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इनमें से 10 स्टोर्स में औषधि नियमावली का उल्लंघन पाया गया, जिनमें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों के नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया और कोटपा एक्ट, 2003 के उल्लंघन पर 96 चालान किए गए, जिसमें 3,840 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जिले में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार और तंबाकू के दुरुपयोग को रोकने के लिए जांच और निरीक्षण कार्य लगातार जारी रहेगा।