रायपुर। होली पर्व नजदीक है, और इस दौरान घर जाने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाली अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोंदिया स्टेशन से तीन होली स्पेशल ट्रेनें पटना तक चलाने की घोषणा की है। इसके अलावा, दुर्ग हमसफर ट्रेन में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच भी लगाया गया है। यह विशेष ट्रेनें 11 मार्च से यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी, जिससे होली के दौरान यात्रा करना अब और भी आसान हो जाएगा।
दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अस्थायी एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह ट्रेन 7 मार्च से 14 मार्च तक दुर्ग स्टेशन से चलेगी।
गोंदिया-छपरा-पटना होली स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 08863/08864 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए)
- ट्रेन नंबर 08895/08896 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे के लिए)
- ट्रेन नंबर 08897/08898 – गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे के लिए)