दिल्ली। इस साल दीपावली में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और इससे पहले सोना-चांदी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुके हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले साल दीपावली (31 अक्टूबर 2024) से अब तक सोना 43% और चांदी 37% से ज्यादा महंगी हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 30 अक्टूबर 2024 को 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,14,314 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसी तरह 22 कैरेट सोना 72,988 रुपये से बढ़कर 1,04,712 रुपये और 18 कैरेट सोना 59,761 रुपये से बढ़कर 85,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव 98,340 रुपये प्रति किलो से उछलकर 1,35,267 रुपये प्रति किलो हो गया है।
कीमतों में इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी अस्थिरता बताई जा रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास संघर्ष और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने जैसे कारणों से ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बनी रही। निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प मानकर सोना और चांदी में निवेश बढ़ा दिया, जिससे दाम आसमान छूने लगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की कीमत बढ़ने में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग का भी बड़ा हाथ है, क्योंकि इसमें इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है।
कुल मिलाकर, इस साल दीपावली से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों की जेब ढीली पड़ सकती है, लेकिन जिन्होंने पिछले साल निवेश किया था, उन्हें मोटा फायदा मिला है।