जयपुर। सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल जारी है। सोमवार को शुद्ध सोना 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अब यह सिर्फ 1,000 रुपए दूर है उस ऐतिहासिक मुकाम से, जब इसकी कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो जाएगी।
सोमवार को सोने की कीमत में 1,100 रुपए की तेजी आई। जेवराती सोना भी पहली बार 92,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी उछली, और 700 रुपए की बढ़त के साथ 99,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। अक्षय तृतीया 2021 (14 मई) को सोना 49,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था। अब वही सोना 99,000 रुपए हो गया है। यानी जिन लोगों ने 4 साल पहले निवेश किया था, उन्हें 100% रिटर्न मिला। दुनिया में चल रहे ट्रेड वॉर (जैसे अमेरिका-चीन के बीच तनाव) के कारण लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं। अमेरिका और चीन के सेंट्रल बैंक भी सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में मांग और ज्यादा बढ़ सकती है, जिससे कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।