Gold Rate Today 10 Dec 2025: सोने में गिरावट, चांदी में तेजी, जानें प्रमुख शहरों के ताजा दाम

Gold Rate Today, Silver Rate, 10 Dec 2025, 24 Carat Gold, 22 Carat Gold, 18 Carat Gold, Gold Price Delhi, Silver Price Delhi, Mumbai Gold Rate, Chennai Silver Rate, Gold Silver Update, Metal Rate Today, India Gold Rate, Precious Metals Price, Gold Market News, Silver Market News, Gold Price Trend,

दिल्ली। सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। 10 दिसंबर, सोमवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 10 रुपये सस्ता हुआ, जबकि 22 कैरेट में भी गिरावट आई। पिछले दो दिनों में 24 कैरेट गोल्ड ₹990 और 22 कैरेट लगभग ₹910 तक नीचे आ चुका है। वहीं, चांदी ने फिर से तेजी दिखाई है। पिछले दिन गिरावट के बाद लगातार दो दिनों से चांदी के दाम बढ़ रहे हैं और दिल्ली में चांदी की कीमत ₹1,90,100 प्रति किलो तक पहुंच गई है, जिसमें ₹100 की मामूली बढ़त शामिल है।

सोने के रेट अलग-अलग शहरों में इस प्रकार हैं: दिल्ली में 24 कैरेट ₹1,29,580, 22 कैरेट ₹1,18,790 और 18 कैरेट ₹97,220 प्रति 10 ग्राम है। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट ₹1,29,430, 22 कैरेट ₹1,18,640 और 18 कैरेट ₹97,070 है। चेन्नई में 24 कैरेट ₹1,30,090, 22 कैरेट ₹1,19,990 और 18 कैरेट ₹99,990 है। बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, पटना, जयपुर और अहमदाबाद में भी सोने के दाम लगभग इसी स्तर पर हैं।

चांदी की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ₹1,90,100 प्रति किलो, जबकि चेन्नई में चांदी ₹1,99,100 प्रति किलो बिक रही है। इस तेजी के पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव मुख्य कारण हैं। निवेशक और जेवरात कारोबारी इस समय सोने और चांदी के दामों पर नजर बनाए हुए हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसलिए निवेशकों को खरीद-बिक्री में सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *