पॉश इलाके में जिम मालिक की हत्या, शूटर ने सड़क किनारे 6-8 गोलियां मारीं

दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में एक ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार (12 सितंबर) रात एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 10:45 बजे हुई। शूटर ने जिम मालिक को करीब 6-8 गोलियां मारीं।

उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 35 साल के नादिर शाह के रूप में हुई। वह सीआर पार्क का रहने वाला था और पार्टनरशिप पर जिम चलाता था। उसके खिलाफ डकैती समेत चार मामलों में केस दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। नादिर जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी के गैंग से जुड़ा बताया जाता था। रोहित चौधरी गैंग और लॉरेश विश्नोई गैंग एक दूसरे के विरोध माने जाते हैं।

ये तस्वीर CCTV फुटेज से ली गई है। इसमें शूटर जिम मालिक पर फायरिंग करता दिखा। - Dainik Bhaskar

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम मालिक की हत्या की जिम्मेदारी ली। उसका एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- तिहाड़ में बंद हमारे भाई समीर बाबा का मैसेज आया था कि वह (नादिर) हमारे दुश्मनों के साथ मिलकर सारे काम-धंधों में अर्चन कर रहा है। इसलिए हमने उसे मरवाया। जो भी हमारे और हमारे भाई के दुश्मनों का साथ देगा, उसका यही अंजाम होगा। पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है। पुलिस को लोकल गैंग पर भी हत्या का शक है। लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कनाडा में ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग करते शूटर का वीडियो वायरल हुआ था।

कनाडा में 1 सितंबर को पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। उसने लिखा, ‘1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *