दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक बड़ी घटना हुई, जब डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में डीजल या कच्चा तेल भरा हुआ था। आग लगने की घटना के बाद रेलवे रूट बाधित हो गया, जिससे चेन्नई सेंट्रल की ओर जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभावित ट्रेनों में मंगलुरु से चेन्नई सेंट्रल आ रही मेल ट्रेन शामिल है, जिसे तिरुवल्लूर स्टेशन पर रोक दिया गया। अशोकपुरम से आ रही कावेरी एक्सप्रेस अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी है, जबकि नीलगिरी एक्सप्रेस तिरुवल्लनगाडू स्टेशन पर रुकी हुई है। इसके अलावा, कोयंबटूर से चेन्नई सेंट्रल की ओर जा रही चेरन सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी कर दी गई है।
इस आपात स्थिति में दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि गाड़ी में डीजल था, जिससे आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, प्रभावित ट्रेनों को निकटवर्ती स्टेशनों पर रोककर रखा गया है। यह घटना यात्रियों के लिए बेहद असुविधाजनक साबित हुई है।