टिटिलागढ़। ओडिशा में शुक्रवार रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा टिटिलागढ़ यार्ड में हुआ, जब रायपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। एक वैगन रेल पटरी के किनारे चढ़ गया, जबकि दो अन्य पूरी तरह से पटरी से उतर गए।
संबलपुर के डीआरएम तुषारकांत पांडे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी पर लाने के काम में जुट गए। डीआरएम ने बताया कि
इन वैगनों में लाल मिट्टी भरी हुई थी, जिन्हें सीमेंट प्लांट ले जाया जा रहा था। लाइन 8 से निकलते समय तीन वैगन पटरी से उतर गए थे। हालांकि, मुख्य लाइन को जल्द ही बहाल कर लिया गया और बाकी वैगन को ट्रैक से हटा दिया गया।