उपराष्ट्रपति पर महाभियोग, संसद में सरकार-विपक्ष आमने सामने

बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवां दिन, 8 मंत्रालयों की सालाना रिपोर्ट पेश होगी

दिल्ली। संसद में बुधवार 11 दिसंबर को सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सत्ता और विपक्ष के बीच हो रही बहस के मद्देनजर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सदन कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना उनके अपमान के समान है। उन्होंने का कि विपक्ष सभापति का सम्मान नहीं करता, इसलिए यह प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सदन के बाहर उपराष्ट्रपति पर नकारात्मक आरोप लगा कर उनका अपमान कर रहा है। रिजिजू ने यह भी कहा कि हम हमेशा चेयर का सम्मान करते हैं और विपक्ष की मंशा को सफल होने नहीं देंगे।

रिजिजू ने सदन में यह मुद्दा उठाया कि सोनिया गांधी और अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के बीच जो संबंध हैं, उसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा और माफी मांगने की बात कही। इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस से जवाब मांगा और कहा कि गलत मंशाओं को सफल नहीं होने दिया जाएगा, और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *