दिल्ली। असम सरकार ने बीफ (गौमांस) की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। राज्य के कई जिलों में एकसाथ पुलिस की छापेमारी हुई और अब तक 133 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 के तहत की गई है, जिसके अनुसार मंदिरों के पास और हिंदू बहुल इलाकों में बीफ की बिक्री पर सख्त रोक है।
गुवाहाटी, नगांव, कोकराझार, डिब्रूगढ़, चराइदेव और दक्षिण कामरूप जिलों में छापेमारी की गई। गुवाहाटी के घटकपुखुरी क्षेत्र में 70 किलो से अधिक बीफ जब्त किया गया, जबकि कोकराझार में चार होटलों की तलाशी ली गई। डिब्रूगढ़ में तीन होटलों में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा गया।
यह अभियान ईद के दौरान गौवध की घटनाओं के बाद और तेज किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने साफ कहा है कि राज्य में धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान होगा, लेकिन कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक 1 क्विंटल से ज्यादा बीफ जब्त किया गया है और सरकार का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।