बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के रामताल में 9 माह के मासूम को मंदिर में दान देने का मामला सामने आया है। दादी ने कोई मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई, तो परिवार ने मासूम को बाबा महावीर गिरि गोपाल गिरि मंदिर में दान देने का फैसला कर लिया। इसके लिए बकायदा भंडारे का आयोजन हुआ। बच्चे का नामकरण भी कर दिया गया है।
बाबा महावीर गिरि गोपाल गिरि मंदिर के महंत प्रयागराज गिरि ने बच्चे का नाम रामगोपाल गिरि रखा है। अब बालक को बाबा रामगोपाल गिरि नाम से पुकारा जाएगा। अभी बच्चा अपने परिवार के साथ रहेगा और 2 साल का होने पर उसे मंदिर को सौंप दिया जाएगा। उसी समय से बच्चे को महंत की पदवी भी मिलेगी।
जानिए कानूनी पहलू, बाल संरक्षण आयोग ले सकता है संज्ञान
रमाला के थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता जयवीर तोमर का कहना है कि इस तरह कोई किसी को बच्चा दान नहीं दे सकता। यह न्यायसंगत नहीं है। इस बीच, बाल संरक्षण आयोग पर भी सबकी नजर है।
3 साल पहले हरियाणा के हिसार क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। समाधा मंदिर में एक माह के मासूम बच्चे को दान दिया गया था। तब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया था। आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने मंदिर में बच्चों से जुड़ा रिकार्ड तलब किया था। पुलिस एक्शन देखते हुए परिवार ने बच्चे को वापस ले लिया था।