छत्तीसगढ़ राज्य GST टीम ने रायपुर में लोहे से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। ये माल मध्यप्रदेश से ट्रक में भरकर रायपुर पहुंचा था। GST की टीम इस बात की जांच कर रही है कि जब्त सामान में कितने माल का ई-वे बिल है। टीम को ये भी इनपुट मिला था कि इस माल का बिल नहीं है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार एक ट्रकों में लोहे की छड़ भरकर रायपुर पहुंचा। GST टीम को इस बात की खुफिया सूचना मिल गई कि इस समान का ई-वे बिल नहीं है। टीम ने ट्रक को धरसींवा थाने में खड़ा करवाया। फिर ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, अफसरों के मुताबिक, यह शहर के किसी कारोबारी का सामान है। जिन सामानों में ई-वे बिल नहीं मिलेगा। उसमें पेनाल्टी के साथ टैक्स लिया जाएगा। इसके पहले राज्य GST ने शहर के करीब 20 व्यापारियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान और चांदी के गहनों की बड़ी खेप पकड़ी थी। जिसमें करीब 22 लाख रुपए का पेनल्टी लगाया गया था। इस चांदी का वजन करीब 928 किलो था। जिसे एयरपोर्ट से रायपुर के व्यापारियों के लिए लाया जा रहा था। इसकी कीमत करीब 9 करोड़ थी।