हरियाणा के जवान ने छत्तीसगढ़ में की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव निवासी CRPF जवान पवन कुमार ने छत्तीसगढ़ में आत्महत्या कर ली। पवन ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण था।

दरअसल पवन कुमार करीब 20 साल पहले CRPF में भर्ती हुए थे। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पातरपारा में सीआरपीएफ 199 बटालियन का कैंप है। फिलहाल वह हेड कांस्टेबल के पद पर मोर्चा नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात थे।

शुक्रवार को कैंप के बाकी जवान गोली की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे। पवन को तुरंत भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। पवन कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव जैनाबाद पहुंच सकता है। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पवन कुमार दो बच्चों के पिता थे

बता दें कि पवन कुमार की पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। उनके पिता का निधन हो चुका है। घर पर उनकी बूढ़ी मां परिवार के साथ रहती हैं। पवन कुमार के पिता भी सेना में थे। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए पवन कुमार सीआरपीएफ में भर्ती हुए हैं। पवन कुमार की मौत की खबर सुनकर उनके घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पवन कुमार के बेटे और बेटी की अभी शादी नहीं हुई है। पवन कुमार का एक बड़ा भाई भी है। पवन कुमार की आत्महत्या से हर कोई सदमे में है। शनिवार शाम तक पवन कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने की उम्मीद है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *