छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देवरीखुर्द में रहने वाले तोमन सिंह चौहान(60) स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थे। उनकी पोस्टिंग जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में थी। गुरुवार की सुबह वे ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने घर पर भोजन किया। इसके बाद वे अपनी स्कूटी लेकर घर से निकल गए।
देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने उनके मोबाइल पर काल किया। तब उनका मोबाइल बंद आ रहा था। रात को स्वजन ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही इधर-उधर उनकी तलाश कर रहे थे। इधर शुक्रवार की सुबह किसी ने मोपका क्षेत्र के कुटीपारा में झाड़ियों के बीच लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
इसी बीच किसी ने तोमन सिंह के स्वजन को इसकी सूचना दी। स्वजन ने आकर उनकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। इधर मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश चौहान ने बताया कि शव पर किसी तरह के जोर जबरदस्ती या चोट के निशान नहीं है। उन्होंने जहर से मौत की आशंका व्यक्त की है। चौकी प्रभारी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।