रायपुर कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ आज सुनवाई, भ्रामक विज्ञापन का आरोप

रायपुर। रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज की गई है, जिसका आज यानी 29 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में कोर्ट ने शाहरुख खान और कई मल्टीनेशनल कंपनियों को नोटिस भेजा था।

वकील के मुताबिक, सुनवाई के दौरान शाहरुख खान और अन्य कंपनियों के वकील कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। वकील ने कहा कि कई बड़ी कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और टीवी पर भ्रामक विज्ञापन दिखा रही हैं, जिनमें शाहरुख खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी शामिल हैं। इसका असर युवाओं और अन्य लोगों पर हो रहा है, जो इन विज्ञापनों को सही मानकर उनका पालन करते हैं। इस वजह से ही याचिका दायर की गई है।

शाहरुख खान पर आरोप

वादी के वकील विराट वर्मा का कहना है कि शाहरुख खान पान मसाला, सट्टा, और फेयरनेस क्रीम जैसे उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं, जो युवाओं, महिलाओं और बच्चों को भ्रमित कर रहे हैं। इन उत्पादों से कैंसर और गरीबी जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ रही हैं, और इस पर रोक लगाना जरूरी है।

कई कंपनियों को प्रतिवादी बनाया गया

इस मामले में वादी रायपुर निवासी एडवोकेट फैजान खान हैं। वकील विराट वर्मा ने कहा कि याचिका में गूगल, अमेज़न, यूट्यूब, आईटीसी, हेड डिजिटल वर्क प्राइवेट लिमिटेड और शाहरुख खान को प्रतिवादी बनाया गया है। आज की सुनवाई में वे अपना पक्ष रखेंगे।  सुनवाई के दौरान शाहरुख खान और अन्य कंपनियों के वकील कोर्ट में नोटिस का जवाब देंगे। इस मामले में कोर्ट की अहम सुनवाई आज होगी और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *