दिल्ली–NCR में आज झमाझम बारिश, यूपी–उत्तराखंड और हिमाचल में भी बरसेंगे बादल; बिहार में बारिश से 19 की मौत

Delhi NCR rain, IMD yellow alert, Uttar Pradesh rainfall, Bihar flood deaths, Himachal rainfall, Uttarakhand weather, Varanasi record rain, Patna waterlogging, monsoon alert,

दिल्ली। मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली–NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज क्षेत्र में झमाझम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। रविवार यानी 6 अक्टूबर को भी गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बारिश के बाद सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और हल्की ठंड की शुरुआत हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु के 14 जिलों में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने मौसमीय तंत्र लगातार सक्रिय हैं।

इस बीच, बिहार में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पिछले तीन दिनों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बेतिया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, गोपालगंज और किशनगंज जैसे जिले शामिल हैं। वज्रपात और दीवार गिरने से कई लोग झुलस गए, जबकि भोजपुर जिले में 20 भेड़ें भी मारी गईं।

पटना, मोतिहारी और सिवान में अतिवृष्टि के कारण जलभराव की स्थिति है। प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए हैं। वहीं, वाराणसी में 21 घंटे में 187 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई जगह रेल ट्रैक धंसने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *