तेज बारिश से उत्तराखंड-हिमाचल में कहर, देशभर में मौसम का प्रकोप

दिल्ली। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया जब एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई। यह दुर्घटना बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे। अब तक 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, 7 लोग घायल हैं और 10 लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

इसी दिन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और कांगड़ा जिलों में बादल फटने की चार घटनाएं दर्ज की गईं। कुल्लू के जीवा नाला, शिलागढ़ और होरनगढ़ में तथा कांगड़ा के धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में बादल फटे। खनियारा में बिजली प्रोजेक्ट के पास पानी का तेज बहाव आया, जिससे 20 मजदूर बह गए। इनमें से 2 के शव मिल चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है।

देश के अन्य राज्यों में भी बारिश का कहर जारी है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई, 4 झुलसे। मध्यप्रदेश के भोपाल में जर्जर इमारत गिरने से एक युवक की जान गई। यूपी के झांसी में बच्ची की मौत और मुजफ्फरनगर में लापता बच्चे का शव बरामद हुआ।

मौसम विभाग ने गुजरात, ओडिशा, बंगाल, बिहार, पंजाब, हरियाणा, एमपी, यूपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कई जगह स्कूल बंद हैं, चारधाम यात्रा पर असर पड़ा है और राहत व बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *