बठिंडा। पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस बेकाबू होकर नाले में गिर गई। हादसे में ड्राइवर सहित 8 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस सरदूलगढ़ से बठिंडा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बठिंडा के डीसी शौकत अहमद पर्रे ने बताया कि बस के यात्रियों के अनुसार ड्राइवर बस को तेज स्पीड से चला रहा था। तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए बस टर्न की गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी होने पर पीएम ने मुआवजे का ऐलान किया है।