तेज रफ्तार कार पुल से टकराई, दो महिलाओं की मौत

कोंडागांव सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार दुर्घटना, पुल से टकराई कार, Kondagaon road accident, High speed car accident, Car collided with bridge, Two women died, Sharmila Sarkar, दो महिलाओं की मौत, शर्मिला सरकार,

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारबेड़ा के पास गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायपुर से कोंडागांव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार तीन लोग—दो महिलाएं और एक युवक—रायपुर से कोंडागांव लौट रहे थे। रास्ते में सारबेड़ा के पास कार चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे गाड़ी पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठी कोंडागांव भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर की पत्नी और नगर पालिका परिषद कोंडागांव की कर्मचारी शर्मिला सरकार की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार को शर्मिला सरकार का बेटा चला रहा था। हादसे के समय एयरबैग खुलने की वजह से उसकी जान बच गई, हालांकि वह घायल हो गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में भर्ती किया गया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। हादसे के कारण नेशनल हाईवे-30 पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तत्परता से सामान्य कर दिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *