ट्रक से टकराई तेज रफ्तार इनोवा, कार चकनाचूर, ड्राइवर का पैर टूटा

High speed Innova car collides with truck, car shattered, driver's leg broken

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित डबरापारा ओवरब्रिज पर एक इनोवा कार तेज रफ्तार में चलते हुए ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव की ओर जा रही इनोवा कार (CG 08 AT 2705) रात करीब 2-3 बजे रायपुर से निकली थी। कार का चालक सड़क खाली देखकर तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था। जैसे ही कार डबरापारा फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची, उसके सामने एक ट्रक चल रहा था। ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन तभी ट्रक ने अचानक लेन बदल दी और कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।

हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया। गनीमत रही कि कार मालिक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन ड्राइवर का पैर टूट गया। फिलहाल ड्राइवर का इलाज चल रहा है। खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *