ऑनर किलिंग: लव मैरिज की जिद पर अड़ी थी बेटी, पिता ने फांसी पर लटकाया और जला दिया शव

अनंतपुर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी को उससके प्रेम संबंध को लेकर मौत के घाट उतार दिया। इतना नहीं, उसने अपनी बेटी को फांसी पर लटकाया और उसका शव जला दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुंतकल शहर के टी रामंजनेयुलु ने अपनी बेटी टी भारती (20) को 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे कासापुरम गांव में एक सुनसान जगह पर फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने उसके शरीर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त भारती के रुप में की है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने उसे समझाया, तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। बेटी की इस हरकतों के बाद पिता उसे एक मार्च को कसापुरम ले गया और एक पेड़ से लटका दिया।

भारती चार बेटियों में सबसे छोटी थी

पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता को उससे बहुत उम्मीदें थीं। भारती चार बेटियों में सबसे छोटी थी। भारती शिक्षा प्राप्त करने वाली एकमात्र बेटी थीं, क्योंकि उनकी तीन बड़ी बहनें अशिक्षित थीं। रामंजनेयुलु ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जो अब बीएनएस धारा 103 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *