होटल मालिक से मारपीट, गोल्ड चेन झपटी, कारोबारी ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर में होटल मालिक के साथ मारपीट कर गोल्ड चेन झपटने का मामला सामने आया है। हालांकि, चेन का आधा हिस्सा टूट कर उनकी कार में ही गिर गया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उन्हें 7 घंटे तक थाने में बैठाए रही, एफआईआर भी नहीं लिखी। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

उधर, पुलिस मामले को आपसी विवाद बता रही है। टीटी नगर थाने में एनसीआर दर्ज की गई है। शहर के श्वेता कॉम्प्लेक्स में रहने वाले श्रीकांत दुबे (30) बंसल अस्पताल के सामने श्याम पैराडाइज नाम से होटल चलाते हैं। उन्होंने बताया कि घटना 18 नवंबर की रात 1.30 बजे की है। वह न्यू मार्केट स्थित गैमन इंडिया मॉल के ड्रीम लैंड क्लब में गए थे। दोस्त सत्य विजय चौहान ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। कार को मॉल के सामने पेट्रोल पंप में पार्क किया था।

घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

आरोपी जान-पहचान वाले

रात करीब 3 बजे पार्टी के बाद घर लौटने के लिए निकला। कार के पास पहुंचा, तो वहां जान-पहचान वाले कृष्णा साहू, शुभम कामले निवासी भीम नगर और शिवा निवासी पुरानी जेल के सामने मिले। आरोपी शराब के लिए पैसों की डिमांड करने लगे। पैसे नहीं दिए तो मारपीट की, गोल्ड चेन झपट ली और 3260 रुपए कैश छीन लिए। रात ज्यादा होने पर घर चला गया। दूसरे दिन 19 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। एनसीआर में भी घटनाक्रम अपने हिसाब से लिखा गया।

पुलिस ने एनसीआर में ये लिखा

पुलिस की एनसीआर के अनुसार, विवाद होटल में खाना खाने के बाद 2800 रुपए का बिल भरने की बात पर हुआ। फरियादी ने आरोपियों को जान-पहचान वाला बताया। इसमें चेन गिरने और बाद में घटनास्थल पर ही मिल जाने की बात लिखी गई है।

कमिश्नर ऑफिस में शिकायत

पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस के बर्ताव को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बुधवार की दोपहर को शिकायत की है। आवेदन लेने के बाद जांच का आश्वासन दिया गया है। वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। टीटी नगर पुलिस उनकी सुनने को तैयार नहीं है।

थाना प्रभारी बोले- सिर्फ झूमाझटकी हुई

टीटी नगर के थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में झूमाझटकी हुई थी। दोनों ही पक्ष दोस्त हैं, उन्होंने एक साथ होटल में शराब पी, नशे में पूरा विवाद हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फरियादी के खिलाफ पूर्व में शाहपुरा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुका है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *