रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब GOLD’s GYM में अचानक भीषण आग लग गई। यह जिम तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित है। तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जिम से धुआं उठते देखा और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से आसपास का क्षेत्र दहशत में आ गया और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन जिम को काफी नुकसान पहुंचा है।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिम से उठता काला धुआं और मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की कार्रवाई देखी जा सकती है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन आग के सही कारणों की जांच कर रहा है।