ट्रक टर्मिनल गोदाम में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक

Huge fire in truck terminal warehouse, many vehicles burnt to ashes

मुंबई। नवी मुंबई के तुर्भे सेक्टर-20 स्थित कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) मार्केट के पास एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र में स्थित गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। इस आग ने इलाके में खड़े कई ट्रकों और आसपास के ढांचे को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि आग इतनी तेज थी कि कई वाहनों को पूरी तरह खाक कर दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटों ने पूरे टर्मिनल को अपनी चपेट में ले लिया और वहां खड़े वाहन जलकर राख हो गए। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोई घायल या मौत की पुष्टि नहीं हुई है। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *