लड़कियों के कपड़े पहनकर नाचता था पति, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

Civil engineer cheated of Rs 32 lakh, case registered

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला अपने पति की अजीब हरकतों से त्रस्त है। उसका पति लड़कियों के कपड़े पहनकर नाचता है। घर से जींस, शर्ट या टी-शर्ट पहनकर निकलता है, लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों में जाकर लड़की बन जाता है और नाचने लगता है।

पत्नी को यह सब बहुत अजीब लगा। पहले तो अपने ससुराल वालों से शिकायत की, ससुराल वाले महिला को ही परेशान करने लगे। तब महिला ने महिला थाने पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। महिला थाना पुलिस ने काउंसलिंग कर रिश्ते को बचाने का खूब प्रयास किया, लेकिन युवक यह हरकत छोड़ने को तैयार ही नहीं हुआ। आखिर महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की।

शादी को चार साल बीते, पति-पत्नी की तरह नहीं रहे संबंध

महिला की शादी को करीब चार साल हो चुके हैं। शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर महिला का पति उससे अधिकांश समय अलग रहता था। देर रात घर आता। फिर कुछ अजीब हरकतें महिला को दिखी। पति-पत्नी की तरह संबंध भी दोनों के बीच नहीं थे। महिला को जब शक हुआ तो उसने पति पर नजर रखना और उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति की हरकत देखकर दंग रह गई। उसका पति कार्यक्रमों में लड़कियों के कपड़े पहनकर नाचता है, पैसे भी मांगता है। वह बाकायदा टोली में घूमता है। पुलिस ने साथ बैठाया तो बोला- मैं यह नहीं छोड़ सकता, पत्नी छोड़ दूंगा महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि जब महिला रोते हुए थाने आई तो उसके पति को बुलाया। ससुराल वालों को भी यहां बुलाया गया। इनकी काउंसलिंग की और युवक को समझाने का प्रयास किया कि वह यह हरकत छोड़ दे। उसका रिश्ता टूट रहा है। इस पर उसने कहा कि वह यह सब नहीं छोड़ सकता, भले ही पत्नी को छोड़ देगा। फिर एफआईआर दर्ज की गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *